Flying Cars: हवा में उड़ने वाली कार बाजार में आने के लिए तैयार, जानें इसकी कीमत और बुकिंग का तरीका

Updated : Aug 25, 2022 09:52
|
Editorji News Desk

Flying Cars: आवश्यकता आविष्कार की जननी है, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी,  इलेक्ट्रिक के बाद अब फ्लाइंग कार बाजार में आने वाली है. इन कारों को आप रोड़ पर भी चला सकते हैं साथ ही आसमान में भी उड़ा सकते हैं. अमेरिकी बाजार में Switchblade पहली फ्लाइंग कार है, जिसे आप खरीद सकते हैं. इस कार को करीब दो हजार लोगों के बुक भी करा लिया है. इसकी कीमत 1.7 लाख डॉलर यानी 1.35 करोड़ रुपए है.  इस कार को बनाने में Samson Sky को 14 साल लग गया साथ ही करोड़ों डॉलर भी खर्च किए. इस दौरान डिजाइन, आर एंड डी और फंड रेजिंग पर काम करने के बाद Samson Sky की पहली फ्लाइंग कार ने हाई स्पीड टैक्सी टेस्टिंग को पूरा कर लिया है. इस कार को 87Mph की रफ्तार पर उड़ाने के साथ ही ब्रेक टेस्टिंग भी हुई है.  यह एक कार भी है और एक प्लेन भी है. अमेरिकी बाजार में इस गाड़ी को तीन पहिए वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट में डाला गया है, लेकिन यह उड़ भी सकती है. कार में आपको एक पायलट और एक पैसेंजर का स्पेस मिलता है. इसे आप रोड पर दौड़ा भी सकते हैं और आसमान में उड़ा भी सकते हैं.  

सब कुछ इतना आसान भी नहीं


फ्लाइंग कार का हकीकत में बदलना बहुत रोमांचक है. लेकिन इसे  इस्तेमाल करने के लिए रनवे की जरूरत होगी यानी कानूनी तौर पर किसी फ्लाइट वाले प्रोटोकॉल फॉलो करके ही उड़ा सकेंगे. इसका ये भी मतलब है कि कार की टेक ऑफ और टेक डाउन लोकेशन फ्लाइट की तरह होगी

कहां उड़ा सकेंगे ये कार ? 


ये सवाल बहुत से लोगों के मन में आ रहा होगा इसे कैसे उड़ा सकेंगे.  वैसे कंपनी का तो कहना है कि 'जहां आपकी मर्जी हो वहां उड़ा सकते हैं'. मगर हकीकत ये है कि अमेरिका में भी प्राइवेट फ्लाइट टैक्सी के लिए अभी सुविधाएं विकसित नहीं हुई है. फ्लाइंग कार को चलाने के लिए कार के साथ साथ एविएशन दोनों का लाइसेंस चाहिए. कंपनी के मुताबिक कार को बुक करने वालों में 80 फीसदी लोग पायलट हैं.

भारत में बनेगी एशिया की पहली हाइब्रिड कार!


आप सोच रहे होंगे कि भारत में Flying Cars कब लॉन्च होंगे और क्या यहां हवा में उड़ने वाली कार का परिचालन संभव है, तो आपको बता दें कि चेन्ने बेस्ड कंपनी Vinata Aeromobility देश की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार बनाने की दिशा में प्रयासरत है और पिछले महीने इनके कॉन्सेप्ट मॉडल को सिविल एविएशन मिनिस्टर ने रिव्यू किया। विनाता एयरोमोबिलिटी ने मंत्रियों के सामने अपनी टू सीटर फ्लाइंग टैक्सी का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था और आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर इस दिशा में किए जा रहे प्रयास सफल होते हैं तो यह एशिया की पहली फ्लाइंग हाइब्रिड कार होगी.

Video: मैनपुरी पुलिस मेस में खाने की हकीकत देख गुस्से से लाल हुए SP ने लगाई फटकार, देखें वीडियो
लोगों को काफी सुविधाएं होंगी


आपको बता दें कि दुनियाभर की कंपनियां पिछले कई वर्षों से फ्लाइंग कार के सपने को हकीकत बदलने की दिशा में कोशिश कर रही है। कई बार तो कई देशों से फ्लाइंग कार की टेस्टिंग की भी खबर आई, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस खबर नहीं आई है. अगर आने वाले समय में इंडिया या अन्य देशों में फ्लाइंग कारों का परिचालन शुरू होता है तो यह मेडिकल इमरजेंसी के साथ ही ट्रांसपोर्टिंग और कार्गो में इस्तेमाल आ सकेगी और इससे लोगों को काफी सुविधाएं होंगी. 

UP Police Vacancy 2022: यूपी पुलिस में जल्द शुरू होगा 26 हजार कांस्टेबलों की भर्ती, जानें कब होगा आवेदन

Flying carsJyotiraditya ScindiaFlying Car

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?