बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में सोमवार रात हुई गोलीबारी की घटना में स्वीडन के दो नागरिकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद इलाके को सील कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर के पास automatic rifle थी और वो घटना के तुरंत बाद फरार हो गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक कथित वीडियो में एक अरबी भाषी व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह इस्लामिक स्टेट से प्रेरित है.
बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताया है और इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है.
इस घटना के बाद से ही यूरोप में दहशत का माहौल है और लोग हमलावर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.
Israel-Palestine War: भारत में इजरायल के समर्थन में मार्च, जानिये कहां के लोग सपोर्ट में उतरे