Greece Wildfire: इस वक्त ग्रीस के जंगल आग से धधक रहे हैं. गर्म और शुष्क हवा ग्रीस के जंगल को सुलगा रही है. जंगलों की आग को देखकर लोग सहम गए हैं. जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है. सोमवार को उत्तरी और मध्य ग्रीस में अलग-अलग जगह लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई.
वहीं मंगलवार यूनानी अग्निशमन कर्मियों को पूर्वोत्तर यूनान के एक इलाके में 18 लोगों के शव मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी शव यूरोप में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे प्रवासियों के हैं.
अलेक्जेंड्रोपोलिस शहर के पास डाडिया नेशनल पार्क (Dadia National Park) भी है. इस इलाके के सभी लोगों को घने वन को देखते हुए खाली करने का आदेश दे दिया गया है. शहर के पास अग्निशामक तूफानी हवाओं के बीच रेस्क्यू में जुटे हैं. हालांकि इस दौरान दो अग्निशामक घायल भी हो गए.
यहां भी क्लिक करें: Indian Surgical Strike: भारत ने पाकिस्तान पर दोबारा की सर्जिकल स्ट्राइक? रक्षा मंत्रालय ने दिया ये जवाब
बता दें कि गर्म, शुष्क और तेज हवा से पूरे ग्रीस में कई जगह जंगलों में आग भड़क उठी है, सबसे भीषण आग को लगे चार दिन हो गए हैं और इसने उत्तरपूर्वी बंदरगाह शहर एलेक्जेंड्रोपोलिस में बड़े इलाके को जद में ले लिया है.
ग्रीस में अभी भीषण आग की वजह से तापमान बढ़कर 46 डिग्री सेल्सियस हो गया है. आपात स्थिति में होटलों और घरों को छोड़ने पर मजबूर हजारों लोगों के लिए आपातकालीन व्यवस्था की है. इन लोगों को जिम, स्कूलों और कांफ्रेंस सेंटर में ठहराया गया है.
ग्रीस के जलवायु संकट और नागरिक सुरक्षा मंत्री वासिलिस किकिलियास ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आग लगने की अधिकतर घटनाएं मानव निर्मित हैं या फिर आपराधिक अनदेखी या किसी निहित इरादे से की गई हैं.