Fight in Flight-Viral Video: केएलएम एयरलाइन (KLM Airline) की फ्लाइट में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब विमान में सवार कुछ लोग एक दूसरे से मारपीट (Fight) करने लगे. इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों गुट के लोग फ्लाइट में ही लात-घूंसे चलाने लगे. इस झड़प में एक महिला भी शामिल थी.
क्रू मेंबर के सामने चले लात-घूंसे
इस बीच विमान में मौजूद एक क्रू मेंबर बीच-बचाव करने वहां पहुंचा, बावजूद इसके मारपीट जारी रही. बता दें कि विमान में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ये झगड़ा हुआ क्यों? मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम लड़की से शादी करके हिंदू लड़के ने गंवाई जान, सुनें दुल्हन की आपबीती
मैनचेस्टर से एम्सटर्डम जा रही थी फ्लाइट
Dutch News के मुताबिक, ये मारपीट ब्रिटेन के मैनचेस्टर से नीदरलैंड के एम्सटर्डम जा रही KLM Airline की फ्लाइट में हुई. विमान में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते दोनों ओर से मुक्के और लात-घूंसे चलने लगे. इस झड़प में एक यात्री चोटिल भी हो गया.