रूस के यूराल पर्वत पर जंगलों में लगी आग में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. कुरगन और साइबेरिया के जंगलों में पिछले एक हफ्ते से भीषण आग लगी है. वहीं, इस आग के कारण 5 हजार से अधिक घर जलकर खाक हो चुके हैं. सरकारी समाचार एजेंसी तास ने मंगलवार को आपात सेवा एजेंसियों के हवाले से बताया कि पश्चिम साइबेरिया के त्युमेन प्रांत में एक शख्स आग बुझाने की कोशिश के दौरान झुलस गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों की मानें तो जंगलों में लगी आग से ज्यादातर मौतें रविवार को कुरगन प्रांत के युल्दुस गांव में हुईं, जो यूराल पर्वत श्रृंखला और साइबेरिया के पास है.
ये भी पढ़े:पाकिस्तान में आग ही आग, सेना प्रमुख असीम-मुनीर के खिलाफ सड़कों पर लोग
अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है. रूस में हाल के वर्षों में जंगलों में बड़े पैमाने पर आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. विशेषज्ञों ने इसके लिए असामान्य रूप से शुष्क ग्रीष्मकाल और बढ़ रहे तापमान को जिम्मेदार ठहराया है.