Mahsa Amini: ईरान में पुलिस हिरासत में मरने वाली महसा अमिनी के परिवार को मरणोपरांत पुरस्कार लेने के लिए फ्रांस जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 22 साल की महसा अमिनी की 16 सितंबर 2022 को ईरान की धार्मिक पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए इस्लामी गणतंत्र के सख्त ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिए जाने के दौरान मौत हो गई थी.
महसा अमिनी के परिवार और समर्थकों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है. हालांकि ईरानी अधिकारियों का दावा है कि उनकी मौत पहले से अज्ञात मेडिकल कंडीशन से हिरासत में हुई थी. बता दें कि अक्टूबर में कुर्दिश-ईरानी महिला महसा अमिनी को यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष 'सखारोव मानवाधिकार पुरस्कार' से मरणोपरांत सम्मानित करने का ऐलान किया गया था.
Pakistan News: जेल में बंद इमरान खान का संदेश- 'अफगानों के साथ करें सम्मानपूर्वक व्यवहार'