Eid Celebration 2023: सऊदी अरब (Saudi Arab) के साथ-साथ पूरे अरब वर्ल्ड में शुक्रवार को ही ईद उल फितर यानी मीठी ईद मनाई जा रही है. शुक्रवार को पवित्र शहर मक्का (Macca) में ईद की नमाज अदा की गई. इस दौरान खाना काबा में सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठा हुए और नमाज अदा करने के बाद गले मिलते नजर आए. उधर, बात करें भारत की तो यहां शुक्रवार शाम को ईद का चांद देखने के बाद शनिवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी.
क्यों खास है ईद?
बता दें कि रमजान का पाक माह खत्म होने के बाद इस्लामिक कैलेंडर के शव्वाल माह के पहले दिन ईद मनाई जाती है. दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय इस पाक माह में रोजा रखते हैं और इबादत का दौर चलता है.