Turkey Earthquake: भूकंप ने तुर्की, सीरिया और लेबनान (Turkey, Syria and Lebanon) में भयंकर तबाही मचाई है. इन तीनों देशों में अबतक 2300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और करीब 10 हजार लोग घायल भी हुए हैं. तुर्की में करीब 1,500 लोगों की मौत और करीब 8,500 लोग घायल हुए हैं. वहीं सीरिया में मरने वालों की संख्या 430 से ज्यादा हो गई है.
मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य चल रहा है. मलबे से निकाले गए लोगों की संख्या 2,470 तक पहुंच गई है. बता दें सुबह से शाम तक तीन बार भूकंप तुर्की की धरती को हिला चुका है. पहला भूकंप सुबह के समय 7.8 तीव्रता के साथ आया, जबकि दूसरी बार तीव्रता 7.5 मापी गई और तीसरी बार 6.0 तीव्रता के झटके लोगों ने महसूस किए हैं.
यह भी पढ़ें: Turkiye Earthquake: तुर्की में सेंकेंडों में ढह गई बहुमंजिला इमारतें...48 घंटे में आए 100 झटके