Earthquake: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता देर रात भूकंप से हिल उठा. शनिवार को जकार्ता से 143 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. भूकंप के दौरान लोग जल्दी जल्दी अपने घरों से बाहर निकले. उस वक्त जकार्ता में करीब 10 बज रहे थे
बताया जा रहा है कि भूकंप की अवधि भी लंबी थी. आम तौर पर भूकंप 5 सेकेंड के लिए आता है लेकिन यहां 10-15 सेकेंड तक धरती डोलती रही.
इससे पहले 6.2 तीव्रता का भूकंप जनवरी 2021 में सुलावेसी द्वीप में आया था. जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग बेघर हो गए थे. इसी तरह 2018 में सुलावेसी के पालू में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था और उसके बाद सुनामी आई थी, जिसमें 2,200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. इससे पहले 2004 में इंडोनेशिया के आचे प्रांत में 9.1 तीव्रता का भूकंप आया था और 1,70,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे
Uttar Pradesh: नोएडा की एक इमारत में लगी आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू