इजरायल (Israel) के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने देश में जारी प्रदर्शनों के चलते न्यायिक सुधार बिल पर अपने कदम खींचे हैं. नेतन्याहू ने कहा कि वास्तविक संवाद को अवसर देने के लिए ही वो विवादास्पद कानून पर फिलहाल आगे नहीं बढ़ना चाहते. विरोध प्रदर्शनों को बढ़ता देख खुद इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने पीएम नेतन्याहू से इस बिल पर तत्काल रोक लगाने की अपील की थी.
US school shooting: एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 स्टूडेंट्स समेत 6 की मौत...महिला हमलावर ढेर
हालांकि इससे पहले खुद नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को इस बिल का विरोध करने की वजह से अपने पद से बर्खास्त किया था. मालूम हो कि इजरायल में न्यायिक सुधार बिल का लगातार विरोध हो रहा था और बिल के खिलाफ जारी प्रदर्शन हर गुजरते दिन के साथ हिंसक हो रहे थे.