Dubai: दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन कर तैयार होने वाला है. मखतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने में करीब 35 अरब डॉलर यानी 2.92 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इसे बनने में करीब 10 साल लगेंगे. यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर किया है
मखतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट यहां मौजूद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 5 गुना बड़ा होगा. अनुमान के मुताबिक इस एयरपोर्ट से 26 करोड़ यात्री हर साल यात्रा कर सकेंगे. एयरपोर्ट में 5 रनवे से एक साथ 5 विमान उड़ान भर सकेंगे. एयरपोर्ट पर 400 टर्मिनल गेट होगा और एयरपोर्ट 70 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला होगा. दरअसल दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे बिजी एयरपोर्ट है जिसके भार को कम करने के लिए नया और भव्य मखतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है