Dubai: किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए यह कोई नहीं जानता. जी हां, दुबई में एक भारतीय ड्राइवर (indian driver) ने 1.5 करोड़ दिरहम यानी 33 करोड़ रुपए की लॉटरी (lottery) जीती है. लॉटरी प्राइज जीतने के बाद अजय ओगुला (Ajay Ogula) नाम के ड्राइवर के होश उड़ गए और उसे यकीन ही नहीं हुआ. ड्राइवर अजय ने कहा कि मुझे लगा कि मैंने 15 हजार दिरहम जीते हैं, हालत ऐसे हो गए कि मैं इनाम के जीरो ही नहीं गिन पाया.
अजय तेलंगाना (Telangana) के रहने वाले हैं और वो दुबई की एक ज्वेलरी कंपनी में ड्राइवर हैं. अजय ने अमिरात ड्रॉ का एक टिकट खरीदा था, उसमें ही उन्हें सफलता मिली है.
यह भी पढ़ें: Big Lotteries price: किस्मत ने लगाई इन लोगों की 'लॉटरी', रोडपति से बने करोड़पति