दुबई (Dubai) में रहने वाले हिंदू समाज (Hindu Religion) के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. दशहरा के मौके पर दुबई में पहले राम मंदिर (Ram Mandir in Dubai) का उद्घाटन होने जा रहा है. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में बना ये भव्य मंदिर सिंधू गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है, जो दुबई का सबसे पुराना हिंदू मंदिर है.
इसे भी देखें : Ravan Dahan: अब धनुष-बाण से नहीं मोबाइल से होगा रावण दहन, इंजीनियरिंग की छात्राओं ने बनाई डिवाइस
मंदिर में 16 देवी-देवताओं की मूर्तियां
मुस्लिम देश में बने राम मंदिर (Hindu Temple in Dubai) की भव्य तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं. बता दें कि इस मंदिर का शिलान्यास 2020 में ही किया गया था. जानकारी के मुताबिक मंदिर में 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों (16 Deities and Distinct Architecture) की स्थापना की गई है और आम लोगों के लिए ये मंदिर 5 अक्टूबर यानि दशहरा (Dussehra festival) के दिन खोल दिया जाएगा
QR कोड से होगी मंदिर में एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर में प्रवेश से पहले बुकिंग करनी होगी और मंदिर में प्रवेश QR कोड (QR code) से ही मिलेगी. वेबसाइट पर जाकर लोग मंदिर में प्रवेश के लिए बुकिंग कर सकेंगे. वहीं इस मंदिर में गैर हिंदुओं को भी प्रवेश की इजाजत होगी. मंदिर खुलने का समय सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रखा गया है.
यहां भी क्लिक करें: Free Liquor Chicken : तेलंगाना में KCR के लिए पार्टी नेता ने मुफ्त में बांटा शराब-चिकन !