दुबई की एक रिहाइशी इमारत में आग (residential building fire) लगने से 16 लोगों की मौत (Death) हो गई और 9 अन्य लोग घायल (Injured) हो गए. हादसे में मरने वालों में 4 भारतीय भी शामिल हैं. इस हादसे की जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी. जानकारी के मुताबिक, आग दुबई के अल-रास में इलाके में लगी.
ये भी पढ़ें : Maharashtra: महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में तेज धूप ने ली 11 लोगों की जान, 20 से अधिक बीमार
इस घटना में आग लगने का कोई कारण पता नहीं चला है. हालांकि एक चश्मदीद के मुताबिक, सबसे पहले एक एसी से आग लगी. उसके कुछ ही देर बाद धमाके की आवाज सुनी गई…फिर देखते ही देखते आग फैल गई.