Drone Attack In Syria: सीरिया में सैन्य अकादमी पर ड्रोन हमले (Drone attack on military academy) की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में करीब 80 लोगों की मौत (80 people died) हो गई है वहीं 240 लोगों के घायल होने की खबर है. बता दें ये हमला सीरिया के होम्स शहर में स्थित सैन्य कॉलेज में किया गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब ये हमला हुआ तो कॉलेज में स्नातक समारोह चल रहा था.
सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को केंद्रीय शहर होम्स में स्नातक समारोह में हुए ड्रोन हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ाकर 80 कर दी है और 240 घायल हो गए हैं. यह हाल के वर्षों में सीरियाई सेना पर सबसे घातक हमलों में से एक था.स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-ग़बाश ने कहा कि 'मरने वालों में छह बच्चों सहित नागरिक और सैन्यकर्मी शामिल हैं. ऐसी चिंताएँ थीं कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है.'किसी भी आतंकी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
ये भी देखें : Indian Army News: सेना के मेजर ने साथियों पर चलाई गोली, फायरिंग में 2 अफसर जख्मी- सूत्र
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने होम्स में ड्रोन हमले के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम सीरिया में "जवाबी गोलाबारी की रिपोर्ट" पर "गहरी चिंता व्यक्त की",सेना ने किसी विशेष समूह का नाम लिए बिना हमले के लिए "ज्ञात अंतरराष्ट्रीय ताकतों द्वारा समर्थित" विद्रोहियों पर आरोप लगाया हैं.