Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप पर कसा कानूनी शिकंजा!, फिर से राष्ट्रपति बनने का टूट सकता है सपना?

Updated : Jun 09, 2023 13:00
|
Editorji News Desk

Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former us president Donald Trump) की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. ट्रंप को गोपनीय दस्तावेज (confidential document) रखने के मामले में आरोपी बनाया गया है. अब उनपर मुकदमा चल सकता है. जांच एजेंसियों ने ट्रंप के खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स(newyork times) के मुताबिक, स्पेशल काउंसिल ने अपनी जांच पूरी कर ली है और वो जल्द ही ट्रम्प पर क्रिमिनल चार्ज लगाने की तैयार कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि व्हाइट हाउस (White House) छोड़ने के बाद भी उन्हें ने गोपनीय दस्तावेजों (confidential documents) को अपने पास रखा है. 

वहीं उनके खिलाफ नए मामले दर्ज होने के बाद ट्रंप ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि 'उन्होंने कभी नहीं सोचा था अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के साथ कभी ऐसी चीजें भी होंगी! जिस व्यक्ति को अभी तक के सभी राष्ट्रपतियों के मुकाबले सबसे ज्यादा वोट मिले और अभी भी मौजूदा राष्ट्रपति के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय है, उसके साथ ऐसा हो रहा है। मैं बेगुनाह हूं.' डोनाल्ड  ट्रंप ने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platforms) पर बताया कि उन्हें मियामी संघीय अदालत में मंगलवार को पेश होने के लिए समन मिला है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के बीच हुई बातचीत, हज के समर्थन की भी सराहना की

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पर लगा ये सबसे गंभीर कानूनी आरोप हैं, क्योंकि इसके बाद उनके लिए राष्ट्रपति चुनाव फिर से लड़ने की कोशिशों को भी झटका लग सकता है, क्योंकि इस मामले में उनके खिलाफ देश की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लग सकता है. लिहाजा अब उन्हें पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद कम हो गई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के अनुसार, नेशनल आर्काइव (national archive) ने ट्रंप के व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद उनसे और उनकी टीम से राष्ट्रपति रिकॉर्ड से जुड़े दस्तावेज लौटाने की मांग की थी. हालांकि कई महीने बाद ट्रंप ने करीब 200 गोपनीय दस्तावेज लौटाए. एफबीआई ने अगस्त 2022 में ट्रंप के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था, जिसमें FBI को 100 से ज्यादा गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए थे.

Trump Jr

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?