श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति भवन (President House) में प्रदर्शनकारियों के घुसने के बाद से ही श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapakse) गायब हैं. गोटाबाया फिलहाल कहां हैं, इसको लेकर किसी को भी कोई जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Sri Lanka crisis: 13 जुलाई को राष्ट्रपति राजपक्षे देंगे इस्तीफा, सर्वदलीय सरकार के गठन का रास्ता साफ
इन सबके बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर दो अलग-अलग वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. जिसके आधार पर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि गोटाबाया राजपक्षे का परिवार राजधानी कोलंबो (Colombo) से निकल (Escaped) गया हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग हेलिकॉप्टर (Helicopter) पर सवार हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये लोग कोई और नहीं, बल्कि राष्ट्रपति का परिवार (President Family) है.
इसी तरह एक और वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सूटकेस (Suitcase) लेकर जहाज पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक जहाज (Ship) खड़ा है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये श्रीलंका नौसेना (Sri Lanka Navy) का गजबाहु (Gajabahu) जहाज है. खास बात ये है कि मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कोलंबो में हार्बर मास्टर (Harbor Master) ने बंदरगाह (Port) से दो जहाजों के रवाना होने की खबर की पुष्टि की है.
हालांकि गोटाबाया के देश से भागने की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन श्रीलंका में जिस तरह के हालात हैं, उससे इन अटकलों (Speculation) को बल मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Srilanka crisis: SL vs Australia टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में घुस गए प्रदर्शनकारी, जमकर किया बवाल
आपको बता दें कि पिछले काफी वक्त से गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे (Resignation) की मांग हो रही थी. अप्रैल महीने में उनके दफ्तर (Office) पर प्रदर्शनकारियों (Protestor) के कब्जे के बाद से ही गोटाबाया राष्ट्रपति भवन (President House) को ही अपने आवास और दफ्तर (Resident and Office) के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद राजपक्षे 'फरार' हैं.