तुर्की और सीरिया में आए भूकंप (Turkey Earthquake) में अबतक करीब 26 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. तुर्की की इस दुख की घड़ी में भारत सरकार लगातार तुर्की को राहत सामग्री भेज रही है और राहत और बचाव दल को भी रवाना किया गया है.
इस बीच तुर्की में रह रहे भारतीय भी मदद को आगे आए हैं. मध्य प्रदेश के रहने वाले दीपेंद्र (Deependra) तुर्की के कैपेडोकिया शहर में नमस्ते इंडिया (Namastey India) नाम से एक होटल चलाते हैं और उन्होंने अपना होटल तुर्की के लोगों के लिए खोल दिया है, जिस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी. यहां लोगों को खाना और रहने का इंतजाम किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग दीपेंद्र की सराहना कर रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में एक भारतीय ने भी गंवाई जान, 5 दिन बाद होटल के मलबे के नीचे मिला शव