Cyclone Freddy: चक्रवात फ्रेडी ने दक्षिण-पूर्वी अफ्रीका के मलावी (African country Malawi) में तबाही मचा रखी है. इस लैंडलॉक्ड (landlocked) देश में अब तक 326 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में लोग बेघर हुए हैं. बारिश और बाढ़ के हालातों के बीच कई सड़कें जमीन में समा गई हैं और सड़क की जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं.
सोमवार को लापता लोगों को खोजने के लिए मलबे में लोगों को फावड़ा चलाते देखा गया. खोज और बचाव के प्रयास जारी हैं. बता दें कि मलावी इस समय अपने इतिहास में सबसे घातक हैजा के प्रकोप से भी जूझ रहा है.