Cyclone: अरब सागर में उठा Cyclone TEJ तबाही मचा सकता है. आईएमडी के मुताबिक हालांकि इसके गुजरात के तट से टकराने का खतरा टल गया है
लेकिन दक्षिण अरब सागर में ये गंभीर हो गया है और 22 अक्टूबर के इसके यमन-ओमान के बीच से गुजरने की संभावना है. इसको देखते हुए एहतियाती कदम उठाए गये हैं.
IMD ने कहा "वीएससीएस (बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) 'तेज' 21 अक्टूबर को देर रात दक्षिण पश्चिम अरब सागर पर यमन के सोकोट्रा के करीब 330 किमी पूर्व था.
इसके बाद ये ओमान के सलालाह के 690 किमी दक्षिण पूर्व और यमन के अल ग़ैदा के 720 किमी पूर्व पर केंद्रित था. 22 अक्टूबर की सुबह इसके अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है "