अल्बानिया पुलिस (Albania Police) ने 27 साल के तुर्की व्यवसायी फारुक फेथ ओजर (Faruk Fatih Ozer) को 4 लाख लोगों के रुपये लेकर भागने के आरोप में गिरफ्तार किया है. फारुक पर करीब 2 अरब डॉलर यानी 16 हजार करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद फारुक को तुर्की ले जाया जा रहा है. फारुक अगर दोषी साबित हुए तो उन्हें 40 हजार से भी ज्यादा साल की सजा हो सकती है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, फारुक फेथ ओजर क्रिप्टो एक्सचेंज थोडेक्स (अब-निष्क्रिय) (Crypto exchange Thodex) के फाउंडर हैं. ओजर अप्रैल 2021 में करीब 4 लाख ग्राहकों के 2 अरब डॉलर लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद पहले उसने क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म (Crypto Exchange Platform) थोडेक्स पर साइबर हमले होने की बात कही. जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग को रोक दिया गया. जिसके कुछ दिन बाद फारुक फेथ ओजर अपने सभी ग्राहकों के क्रिप्टो-फंड लेकर फरार हो गया. इसके बाद से ही तुर्की की एजेंसी इसकी तलाश में थी. इस शातिर को पकड़ने के लिए अंतरराष्टीय स्तर पर भी मदद मांगी गई थी.
Azad Resignation:जम्मू में नेताओ का कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी ,आजाद के समर्थन दिया इस्तीफा