Crime: पूर्व मिस इक्वाडोर कंटेस्टेंट लैंडी पर्रागा गोयबुरो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. टेलीग्राफ अखबार की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक शादी में शामिल होने के लिए क्वेवेदो शहर आई थीं. गोयबुरो एक रेस्तरां में रुकी थीं. पुलिस का कहना है कि 28 अप्रैल को रेस्तरां से ही उन्होंने अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. लोकेशन जानने के बाद हमलावर रेस्तरां पहुंचे. बदमाशों ने मौके पर ब्यूटी क्वीन की गोली मारकर हत्या कर दी.
ऐसा बताया जा रहा है कि 23 साल की लैंडी पर्रागा गोयबुरो का ड्रग तस्कर लिएंड्रो नोरेरो के साथ अफेयर था, जिसकी एक साल पहले जेल में दंगे के दौरान मौत हो गई थी. नोरेरो के फोन में गोयबुरो की तस्वीरें भी मिली थीं. साथ ही कारों सहित शानदार उपहारों के सबूत भी मिले, जो उसने गोयबुरो को दिए थे.
पुलिस का कहना है कि गोयबुरो का नाम भ्रष्टाचार की जांच में भी सामने आया था. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: पूर्व मंत्री ने की पत्नी की हत्या...8 घंटे तक पीटा, नाक की हड्डी तक तोड़ दी