ब्रिटेन के वाडिंगटन एयर बेस (waddington air base) पर मल्टी नेशनल एक्सरसाइज 'कोबरा वॉरियर-2023' में पहली बार भारतीय वायु सेना के मिराज-2000 ने भी हिस्सा लिया है. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन एम गंगोला ने अभ्यास में मिराज-2000 (Mirage-2000)को लेकर बताया कि ये वही मशीनें हैं, जिनका इस्तेमाल बालाकोट ऑपरेशन (Balakot Operation) में किया गया था.
ये भी देखे:लंदन के बाद सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर अटैक... अमृतपाल के सपोर्टर्स का हमला
कोबरा वॉरियर' के एक्सरसाइज डायरेक्टर जेम्स कैलवर्ट ने बताया नियमित अभ्यास
वहीं 'कोबरा वॉरियर' ('Cobra Warrior') के एक्सरसाइज डायरेक्टर जेम्स कैलवर्ट ने बताया कि यह एक नियमित अभ्यास है, जिसकी मेजबानी ब्रिटेन करता है. इसका उद्देश्य जटिल हवाई मिशनों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने में पायलटों (pilots) और अन्य एयर फ्लाइट विशेषज्ञों दोनों को प्रशिक्षित करना है. इसके अलावा भाग लेने वाले देशों को एक-दूसरे के साथ और ब्रिटेन के साथ काम करने के लिए आमंत्रित करना है.
ये भी पढ़े:अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- भारत में मानवाधिकार उल्लंघन की कई घटनाएं, लोगों को किया जा रहा है परेशान