Christmas celebration: : दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) मनाया गया. कभी सोवियत रूस का हिस्सा रहा यूक्रेन (Ukraine) में भी 25 दिसंबर को ही क्रिसमस मनाया. लेकिन दुनिया के सबसे बड़े देश रूस (Russia) ऑर्थोडॉक्स चर्च के नियमों के मुताबिक 7 जनवरी को क्रिसमस सेलिब्रेट करेगा. रूस और यूक्रेन दोनों ही देश ऑर्थोडॉक्स क्रिशच्यनिटी को मानते हैं, जिसके कारण इन देशों के लोग जुलियन कैलेंडर का इस्तेमाल करते हैं. इसीलिए युद्ध से पहले तक यूक्रेन और रूस 25 दिसंबर के क्रिसमस डे सेलिब्रेशन के 13 दिन बाद यानी 7 जनवरी को क्रिसमस सेलिब्रेट करते थे.
लेकिन इस साल रूस से युद्ध को देखते हुए यूक्रेन ने अपनी राह अलग कर ली और 25 दिसंबर को क्रिसमस का उत्सव मनाया. दरअसल यूक्रेन लगातार रूस से अपने रिश्ते तोड़ता जा रहा है. यही वजह है कि यूक्रेन में 7 जनवरी की बजाय इस साल 25 दिसंबर को ही क्रिसमस मनाया