लद्दाख (ladakh)के पेंगॉन्ग लेक (Pangong Lake)के पास चीन का गंदा खेल फिर शुरू हो गया है. नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक चीनी सेना ने रुटोग काउंटी छावनी में 20 दिन के भीतर ही 85 से ज्यादा नए शेल्टर तैयार कर लिए हैं. पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh)में चीनी सेना अपनी छावनी को मजबूत करने में लगी है. यह चीनी सेना के लिए सबसे बड़ा लॉजिस्टिक सपोर्ट बेस हो सकता है. इस इलाके में चीनी सेना की जो भी एक्टिविटी होगी लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए इन्हीं शेल्टरों (shelters)का इस्तेमाल किया जाएगा. यहां पर 250 से ज्यादा अस्थाई शेल्टर भी हैं.
ये भी पढ़े :Britain में भारतीय समुदाय के लोग किंगमेकर , 40 सीटों पर सीधा असर
2019 में हुई थी भारत और चीन के सैनिकों में झड़प
बता दें साल 2019 में जब पैंगोंग (Pangong)इलाके में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, तब चीन ने इस छावनी को बसाना शुरू किया था. यह छावनी चीनी सेना के लिए फीडर स्टेशन की तरह काम करेगा.