China Xi Jinping: चीन (China) में जीरो कोविड पॉलिसी (Corona virus) को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. कोविड की वजह से कड़ा लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके विरोध में जनता सड़कों पर है और राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की नीतियों का विरोध कर रही है. इसपर लगाम लगाने के लिए चीन की सरकार न सिर्फ लोगों को दबा रही है बल्कि सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध लगा रही है. चीन में कई हैंडल्स बंद कर दिये गये हैं जबकि कई उग्र प्रदर्शन वाली जगहों के नाम सर्च में ढूंढने पर जानकारी कुछ और आ रही है. ये पहला मौका नहीं है जब सरकार प्रतिबंध लगाकर विरोध रोकने की कोशिश कर रही है. इससे पहले भी कई सेलिब्रिटीज और कानून कैरेक्टर पर बैन लगा चुकी है सरकार
China Corona virus: चीन में बेकाबू हुआ कोरोना, लगातार दूसरे दिन आए रिकॉर्ड केस
विनी द पू (Winnie the Pooh) एक कार्टून कैरेक्टर है. लेकिन चीनी सरकार ने अगस्त 2008 में इस पर प्रतिबंध लगा दिया था. क्योंकि सरकार का मानना था कि इस कानून कैरेक्टर का इस्तेमाल कर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का माखौल उड़ाया जा रहा है यानी कैरेक्टर की तुलना जिनपिंग से कर उन्हें शहद खाने वाले भालू की तरह दिखाया जा रहा था.
नैतिकता की दुहाई देते हुए चीन में कई ऐसे सेलिब्रिटीज के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जिन्होने सरकार की नीतियों के मुताबिक 'व्यवहार' नहीं किया.