China build lunar base: चांद पर जमीन खरीदने की खबर तो आपने सुनी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं चीन जल्द ही चांद पर इमारतें बनाने की तैयारी में है. इसके लिए चीन अगले 5 सालों में चांद की मिट्टी से लूनर बेस बनाएगा. चीन के एक स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 100 से ज़्यादा चीनी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और स्पेस कॉन्ट्रैक्टरों ने हाल ही में वुहान में एक कॉन्फ्रेंस की जिसमे चांद पर इंफ्रास्टक्टर खड़ा करने की पूरी प्लानिंग बताई गयी. इसके साथ ही चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के एक विशेषज्ञ डिंग लियुन (Ding Lieyun)का कहना है कि एक टीम चांद की मिट्टी से ईंटें बनाने के लिए 'चाइनीज सुपर मेसन्स' नाम का एक रोबोट भी बना रही है.
Asad Ahmed Encounter : 15 दिन पीछा करके STF के 12 जवानों ने अंजाम दिया असद का एनकाउंटर