धधकते विमान (Plane) का ये वीडियो चीन (China) के चोंगकिंग जियांगबेई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chongqing airport) का है. दरअसल, गुरुवार को तिब्बत एयरलाइंस (Tibet airlines) का एक विमान एयरपोर्ट के रनवे से फिसला और देखते ही देखते आग के हवाले हो गया जिसमें करीब 25 लोग घायल हुए. विमान से निकलने वाला धुआं आग की भीषणता को बता रहा है. आनन-फानन में दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और पानी की बौछारों से आग बुझाने की जद्दोजहद करने लगे. वीडियो में क्षतिग्रस्त हुए रनवे को भी साफ देखा जा सकता है.
ये भी देखें । Israel ने पत्रकार को मारा? टीवी चैनल Al Jazeera के दावे से मची सनसनी
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने बताया कि विमान में 113 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे. सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि जिस फ्लाइट TV9833 में आग लगी वो तिब्बत के निंगची के लिए रवाना होने वाली थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और रनवे को बंद कर दिया गया है. एयरलाइंस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
मालूम हो कि चीन में बीते दो महीनों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ ये दूसरा विमान है. इससे पहले 12 मार्च को ईस्टर्न एयरलाइन्स का बोइंग 737 विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें 132 लोगों की मौत हुई थी.