दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोऊ प्रांत ( China's Guizhou Province ) में शनिवार को बड़ा रेल हादसा हुआ. भूस्खलन की वजह से एक ‘हाई स्पीड ट्रेन’ पटरी से उतर गई. इस हादसे में ट्रेन ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि कम से कम सात यात्री घायल हो गए.
Live अपडेट्स, देखें देश दुनिया की हर बड़ी खबर
सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइयांग प्रांत से दक्षिणी प्रांत ग्वांगझाऊ की ओर जा रही बुलेट ट्रेन डी2809 ( bullet train - D2809 ) के दो डिब्बे रोंगजियांग स्टेशन पर अचानक हुए भूस्खलन की वजह से पटरी से उतर गए. इस हादसे में ट्रेन चालक की मौत हो गई.
7वां और 8वां डिब्बा पटरी से उतरा
खबर के अनुसार, बुलेट ट्रेन का सातवां और आठवां डिब्बा युएझाई सुरंग के प्रवेश द्वार पर पटरी से उतर गया. सभी घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और अन्य 136 यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. मौके पर बचाव कार्य जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
खबर में कहा गया है कि रोंगजियांग स्टेशन गुइझोऊ की रोंगजियांग काउंटी में है और यह चीनी रेलवे के चेंगदू ब्यूरो के जरिए मैनेज होने वाला थर्ड क्लास का एक स्टेशन है. इसका निर्माण दिसंबर 2013 में शुरू हुआ था और 26 दिसंबर 2014 को यहां से आधिकारिक तौर पर ट्रेनें चलनी शुरू हुई थीं.