China Uyghur Muslims: रमजान के पाक महीने में चीन में उइगर मुसलमानों पर जुल्म किया जा रहा है. उनके रोजे रखने पर रोक लगाया जा रहा है. उइगर मुसलमान रोजा नहीं रखे, इसलिए चीनी पुलिस अपने जासूसों का इस्तेमाल कर रही है. रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ने उस जासूस का नाम ‘कान’ रखा है. जासूसों में आम इंसान, पुलिस अधिकारी और उस इलाके के समिति के सदस्य शामिल हैं.
रेडियो फ्री एशिया से बातचीत में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमारे पास कई सीक्रेट एजेंट्स हैं. रिपोर्ट के अनुसार उइगर संस्कृति, भाषा और धर्म को कम करने के प्रयास के तहत ऐसा किया गया है.