Spy Balloons: अमेरिका (America) और चीनी सीमा (chinese border) के बीच संदिग्ध जासूसी गुब्बारा (Spy Balloons) देखें जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच चीन की ओर से एक और दावा किया गया है. चीन के विदेशी मामलो के प्रवक्ता वांग वेंनबिन (Foreign Affairs Spokesman Wang Wenbin) ने आरोप लगाया है की अमेरिका ने पिछले साल जनवरी से लेकर अब तक 10 से अधिक बार उनके आधिकारिक क्षेत्र में जासूसी गुब्बारे भेजे (sent spy balloons over their official territory more than 10 times) हैं.
Russia Ukraine War: अब लंदन पर हमला करेगा रूस! इस चेतावनी से मची खलबली...
चीनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका ने चीनी अधिकारियों की अनुमति के बिना ही उसके हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी. इससे पहले अमेरिका में इसी तरह के जासूसी गुब्बारे देखें जाने की खबर आई थी. जिसे बाइडेन सरकार के आदेश पर मार गिराया गया था.