कनाडा और भारत के संबंधो में लगातार तनातनी बनी हुई है इसी बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा ने भारत पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है. कनाडाई जासूसी एजेंसी ने आरोप लगाया है कि भारत और पाकिस्तान ने 2019 और 2021 के आम चुनावों में कनाडा के संघीय चुनावों में हस्तक्षेप करने की कोशिश की. कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (सीएसआईएस) के आरोपों को भारत ने सिरे ने खारिज कर दिया है .
भारत सरकार ने खारिज किया बयान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने फरवरी में नई दिल्ली में कहा था कि हमने कनाडाई आयोग की जांच के बारे में मीडिया रिपोर्टें देखी हैं.हम कनाडा के चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप के सभी निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं.जयसवाल ने कहा कि दूसरे देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करना भारत सरकार की नीति नहीं है. जयसवाल ने आगे कहा कि असल मामला यह है कि कनाडा हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है.
ये भी देखें: Benjamin Netanyahu और जो बाइडेन करेंगे फोन पर बात, इजराइली हमले में सहायता कर्मियों की हुई है मौत