California: कैलिफोर्निया में पुलिस ने एक 15 वर्षीय अपहरण पीड़िता की गोली मारकर हत्या कर दी. ये मामला सितंबर 2022 का है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने उस किडनैप हुई लड़की को गोली मार दी, जिसे वह उसके किडनैपर पिता से बचाने पहुंची थी. लड़की का नाम सवाना ग्राज़ियानो है. उसके पिता एंथोनी ग्राजियानो ने एक दिन पहले उसकी मां की हत्या कर बेटी को किडनैप कर लिया था. आरोपी पिता बेटी को गाड़ी से लेकर जा रहा था. तभी पुलिस की गोलीबारी में सवाना को गोली लग गई.
बता दें कि लॉस एंजेलिस के पूर्व में सैन बर्नार्डिनो काउंटी के अधिकारियों ने उस वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया, जिसे सवाना का पिता एंथोनी ग्राज़ियानो उसे साथ बिठाकर चला रहा था. ग्राज़ियानो के वाहन के अंदर से अधिकारियों पर कई गोलियां चलाई गईं. जब ग्राज़ियानो एक फ्रीवे एंट्रेंस रैंप पर गलत तरीके से चला गया, इसके बाद उसे पुलिस ने घेर लिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के पिता को भी घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि पिकअप में सैकड़ों राउंड गोला-बारूद के साथ कई हथियार बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Taiwan में 25 साल बाद आए सबसे शक्तिशाली भूकंप की गवाह सना ने बताया कैसा था मंजर?