बीते साल से ज्यादा समय से गायब अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) के फाउंडर बिजनेस टायकून जैक मा (Jack Ma) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अलीबाबा के फाउंडर जैक मा चीन(china) लौट आए हैं उनकी घर वापसी हो गई है और उन्हें एक स्कूल में विजिट के दौरान स्पॉट किया गया है.
ये भी देखे:पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, केले और अंगूर के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
चीन वापस लौटे बिजनेस टायकून जैक मा
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (south china morning post) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि विदेशों में एक साल से अधिक समय तक रहने के बाद मा अपने देश लौटे हैं। मा, चीन के सबसे पॉपुलर एंटरप्रेन्योर (entrepreneur) में से एक है 2021 के अंत में उन्होंने चीन छोड़ा था और उसके बाद जापान, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड जैसे देशों से उनकी तस्वीरें सामने आई थी.