अमेरिका में गोलीबारी (Gun Violence in America) की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अमेरिका में इन दिनों गोलीबारी की घटनाएं आम होती जा रही हैं. ताजा मामला वाशिंगटन (Washington) का है. जहां रेंटन शहर (Renton City) गोली की आवाजों से गूंज उठा. शनिवार सुबह हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल बताए जा रहे हैं. रेंटन पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि शूटिंग एक बड़ी सभा के बाहर विवाद से हुई थी, जिसमें एक से ज्यादा लोगों के गोली चलाने की संभावना जताई जा रही है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
इस साल अमेरिका में 302 गोलीबारी की घटना
रेंटन करीब 10 लाख 6 हजार लोगों का शहर है, जो सिएटल शहर के दक्षिण-पूर्व में है. यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका बंदूक से जुड़ा कानून लाने के बारे में सोच रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल पूरे अमेरिका में गन वायलेंस की 302 से ज्यादा घटना सामने आई है.
राष्ट्रपति जो बाइडेन भी परेशान
अमेरिका में लगातार बढ़ती गोलीबारी और बंदूक हिंसा की घटनाओं से राष्ट्रपति जो बिडेन (President Joe Biden) भी परेशान हैं. उन्होंने कहा थी कि बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के लिए अमेरिका को हथियारों पर प्रतिबंध लगाने या उन्हें खरीदने की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने की आवश्यकता है.