Britain: ब्रिटेन के एक शहर में ऐसी कब्र मिली है जिसे लोग देख दंग रह गए हैं. ब्रिटेन के नॉर्थ हैम्पटन (North Hampton) की कब्र में सोने और कीमती पत्थरों से बना एक बेशकीमती हार मिला है. यह हार सोने, शीशे, कई कीमती पत्थरों और प्राचीन रोमन सिक्कों से बनाया गया है. कहा जा रहा है कि यह कब्र किसी राज परिवार से जुड़ी महिला की हो सकती है. हालांकि इस हार की कीमत क्या होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: हाथी की होशियारी के कायल हुए लोग...करंट से बचने के लिए किया ये काम...देखें वीडियो
आजतक में छपी खबर के मुताबिक महिला की मौत 630-670 AD के बीच हुई होगी, जिसके साथ ही यह हार दफनाया गया होगा. पुरातत्वविदों का कहना है कि हार्पोल और डस्टन के बीच एक जमीन पर हाउसिंग डेवलेपमेंट (housing development) से पहले जारी खुदाई के दौरान यह हार उन्हें मिला है.