भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के एक ताजा बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. जिसके बाद ब्रिटेन में उनकी आलोचना भी हो रही है. उनके इस बयान पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया. हालांकि खुद उनकी पार्टी ने उनके बायन से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया है.
मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि ब्रिटेन के लोग दयालु हैं. हम हमेशा उन लोगों का साथ देंगे जो सचमुच बेघर हैं. लेकिन हम अपनी सड़कों पर तंबुओं की कतारों से लोगों को कब्जा नहीं करने देंगे, जिनमें से कई लोग विदेश से आए हैं.
मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि ये लोग अपनी लाइफस्टाइल च्वॉइस के रूप में सड़कों पर रहते हैं. इस बयान के बाद विपक्ष ने जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद खुद इस बयान पर उनकी पार्टी ने किनारा कर लिया है.