खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुतबिक ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के पंजाबी बहुल शहर के एक गुरुद्वारे के बाहर दो हमलावरों ने हरदीप सिंह निज्जर को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, हाल ही में भारत सरकार ने 41 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट जारी की थी जिसमें हरदीप सिंह निज्जर का भी नाम शामिल था और NIA ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था.
ये भी देखें । प्रदर्शनकारी पहलवानों ने शुरू की ट्रेनिंग, Asian Games ट्रायल्स की कर रहे हैं तैयारी
भारत सरकार ने कनाडा सरकार से भी निज्जर के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाया था क्योंकि वो भारत में आतंक को समर्थित करने वाली कई गतिविधियों में लिप्त था. जालंधर के भार सिंह पुरा गांव से ताल्लुक रखने वाला हरदीप सिंह कनाडा में चरमपंथी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' का अहम चेहरा था. 'सिख फॉर जस्टिस' संगठन को भारत में प्रतिबंधित किया गया था.