Brazil Airport: ब्राजील के रियो डी जिनेरियो में शुक्रवार को एक अजीब घटना हुई. यहां सांतोस डुमोंट एयरपोर्ट के डिस्प्ले स्क्रीन पर विज्ञापन और एयरलाइंस की सूचना की जगह अचानक पोर्न फिल्में (अश्लील फिल्में) चलने लगीं. एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वो हरकत में आई और पुलिस को सूचना दी.
सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल (viral Video) हो रहा है. इसमें यात्रियों को डिस्प्ले स्क्रीन्स को देखकर हंसते हुए और उन्हें अपने बच्चों से छिपाते हुए देखा जा रहा है. वहीं इस घटना पर एयरपोर्ट अथॉरिटी इंफ्राएरो ने कहा कि इसे लेकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है. मामला सामने आने के बाद स्क्रीन्स को बंद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की झल्लाहट, Yasin Malik की सजा के खिलाफ संसद में प्रस्ताव पारित
क्या है पूरा मामला?
ब्राज़ील एयरपोर्ट का यह मामला शुक्रवार का है जब किसी हैकर (hacker) ने रियो डी जेनेरियो में एयरपोर्ट पर एयरलाइन की सूचना और विज्ञापन के लिए लगे इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले स्क्रीन को हैक (hack) कर लिया. हैकर्स ने इस स्क्रीन पर चल रही एयरलाइन की सूचना और विज्ञापन को हटाकर उसकी जगह अश्लील फिल्म चला दिया. इस घटना की सूचना जैसे ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिली उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद हैक की गई स्क्रीन्स को बंद कर दिया गया. इंफ्राएरो का कहना है कि, स्क्रीन पर जो कुछ हुआ उससे उनका कोई लेनादेना नहीं है. हमने स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाने के लिए एक थर्ड पार्टी एजेंसी को हायर कर रखा है. वही कंपनी उस पर विज्ञापन दिखाती है, कंपनी से इस संबंध में जानकारी मांगी गई है. डिस्प्ले स्क्रीन को हैक किया गया है या फिर गलती से उस पर पोर्न फिल्म चलाई गई है, इसकी जांच चल रही है.