Booker Prize 2023: आयरलैंड के लेखक पॉल लिंच को उनके उपन्यास 'प्रॉफेट सॉन्ग' के लिए बुकर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया. लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में लेखक को ये सम्मान दिया गया. लिंच ने लंदन में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास 'वेस्टर्न लेन' को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया.
46 साल के पॉल लिंच ने 'प्रॉफेट सॉन्ग' में निरंकुशता की चपेट वाले आयरलैंड की तस्वीर पेश की है. यह उपन्यास एक परिवार की कहानी बताता है जो एक ऐसी भयानक नयी दुनिया से जूझ रहा है जिसमें वे लोकतांत्रिक मानदंड गायब होने लगते हैं, जिनका वह आदी है.
लिंच ने 50,000 पाउंड इनामी राशि वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के बाद कहा, ''मैं आधुनिक अराजकता को देखने की कोशिश कर रहा था. मैंने पश्चिमी लोकतंत्रों में अशांति को देखने की कोशिश की. सीरिया की समस्या, शरणार्थी संकट का पैमाना और पश्चिम की उदासीनता.'' बता दें कि लिंच यह पुरस्कार जीतने वाले आयरलैंड के पांचवें लेखक बन गए हैं.
Hate Crime? अमेरिका में तीन फलिस्तीनी नागरिकों पर हमला, सभी घायल अस्पताल में भर्ती