Syria Bomb Blast: सीरिया में दमिश्क के ग्रामीण इलाके में बम धमाका हुआ है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ये इलाका सैयदा जैनब कस्बा का कोउ सूडान स्ट्रीट कहलाता है जहां एक टैक्सी में धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि एक शिया धार्मिक स्थल (Shia Shrine) को निशाना बनाया गया है. सीरियाई सरकार ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है. सीरिया के गृहमंत्रालय के मुताबिक बम धमाके के बाद सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.
इससे पहले सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि अज्ञात लोगों ने टैक्सी में बम विस्फोट किया है. जानकारों के मुताबिक ये विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी आवाज दूर दूर से सुनाई दे रही थी. आपको बता दें कि पैगंबर मुहम्मद साहब की नवासी और हजरत इमाम अली की बेटी सैयदा जैनब के मकबरे से करीब 600 मीटर की दूरी पर ये विस्फोट हुआ है.
Nainital Ropeway rescue: एक घंटे तक हवा में लटकी रहीं 12 जिंदगी, 150 फीट की ऊंचाई पर अटका रोपवे