सोमालिया (Somalia) की राजधानी (Capital) मोगादिशू (Mogadishu) में 2 बम विस्फोट (Explosions) हुए हैं, ये धमाके सोमालिया के उस इलाके में हुए हैं जहां शिक्षा मंत्रालय सहित कई और सरकारी कार्यालय (Government Offices) स्थित हैं. ये काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को दोपहर में हुए इन विस्फोटों में कई लोग मारे गए या घायल हुए, लेकिन अब तक उनकी कुल गिनती नहीं हुई है. अब तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. मोगादिशू (Mogadishu) में हमला उस दिन हुआ जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीनियर अधिकारी हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए बैठक कर रहे थे.
ये भी पढ़े :सामने आई चौंकाने वाली खबर, अपने पूर्व पतियों को जबरन युद्ध में भेज रहीं रूसी महिलाएं
आतंकी गुट अल-शबाब पर हमले का शक
पुलिस ने सोमालियाई मीडिया को बताया कि कई नागरिक घायल हुए हैं. सोमालिया की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता सादिक दोदिशे ने बताया कि 2 कार बम विस्फोट हुए. घटनास्थल पर कई शव देखे गए. उन्होंने कहा कि दूसरा विस्फोट एक रेस्तरां के सामने हुआ. आमीन एम्बुलेंस सेवा के निदेशक ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि उन्होंने कई घायलों या मारे गए लोगों को इकट्ठा किया है. आतंकी गुट अल-शबाब पर हमले का शक है अल-शबाब अक्सर (Al-Shabab) हाई-प्रोफाइल स्थानों पर हमलों (Attack) के साथ राजधानी को निशाना बनाता है.
ये भी देखे:फिलीपींस में बाढ़ से तबाही के हालात, अबतक 72 लोगों की गई जान