Pakistan News: पाकिस्तान में एक बार फिर से बड़ा धमाका हुआ है. यहां के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर इलाके में हुए बम धमाके में 30 लोगों की मौत हुई है. जबकि 50 से ज्यादा लोगों के बुरी तरह से घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बताया जा रहा है कि ये विस्फोट जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाकर किया गया है. विस्फोट दुबई मोड़ के पास हुआ. फिलहाल पुलिस और बचाव कर्मियों की टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगी है. हालांकि, अभी तक धमाके की किसी भी आतकंवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.