Blast at Kabul School: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में मंगलवार को एक स्कूल के पास तीन आत्मघाती धमाके (Suicide Blast) हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धमाके में अबतक 20 छात्रों (20 Students killed) की मौत हुई है, जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं. ये धमाके काबुल के पास अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए. जिस वक्त धमाका हुआ उस दौरान कई छात्र क्लास के अंदर थे. यह इलाका शिया हजारा (Shia Hazara neighbourhood) बहुल इलाका बताया जाता है. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
अफगानिस्तान में तालिबान राज कायम होने के बाद से वहां के हालात लगातार बदतर हुए हैं. एक नजर डालते हैं इससे पहले अफगानिस्तान में ब्लास्ट कब-कब हुए हैं?
8 मई 2021- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के सैयद उल-शुहदा हाई स्कूल के पास हुए धमाके में करीब 90 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में ज्यादातर लड़किया थीं.
14 नवंबर 2021- काबुल के शिया बहुल इलाके में धमाका हुआ था. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे.
15 नवंबर 2021- कंधार प्रांत की एक मस्जिद में धमाका हुआ था. इसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 लोग घायल हो गए थे.
आमतौर पर आतंकी भीड़-भाड़ वाले इलाके को निशाने पर लेते हैं. एक नजर डालते हैं उन आतंकी हमलों पर जो स्कूल को निशाने पर रखकर किया गया...
1 सितंबर 2004-चेचेन आतंकियों ने रुस के बेसलान के स्कूल में बच्चों सहित 1000 से भी ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. इस स्कूल बंधक कांड में 330 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की थी.
16 दिसंबर, 2014-पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल पर तालिबानी आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 132 छात्र मारे गए थे. जबकि 245 से ज्यादा घायल हुए थे.
27 अक्टूबर 2020- पाकिस्तान के पेशावर में मदरसे में हुए विस्फोट में कम से कम 7 बच्चों की मौत हुई थी. 130 घायल हुए थे.
25 नवंबर, 2021- सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में स्कूल के बाहर भीषण धमाके में कई छात्रों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी.
8 मई 2021- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के सैयद उल-शुहदा हाई स्कूल के पास हुए धमाके में करीब 90 लोगों की मौत हुई थी.