China Plane Crash: चीन में बोइंग-737 विमान के क्रैश (plane crash) होने का समाचार है जिसमें 133 यात्री सवार थे. इस दुर्घटना की पुष्टि खुद चीनी मीडिया ने की है. मिली जानकारी के मुताबिक गुआंग्शी क्षेत्र में विमान के पहाड़ से टकराने के बाद ये हादसा हुआ जिसके बाद विमान में आग लग गई.
चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का ये विमान 133 यात्रियों को लेकर कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था. हादसे के बाद पहाड़ों में आग की लपटें दिखाई दीं और विमान टुकडे-टुकड़े हो गया.
घटना के सामने आए वीडियो में आग की लपटें और पहाड़ों से धुएं के गुबार को उठते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें | Ukraine-Russia war: पुतिन से सीधी बातचीत को तैयार जेलेंस्की, कहा- जंग नहीं थमी तो Third World War तय