Boeing 737-9: हवा में प्लेन के दरवाजे उखड़े, कई फोन उड़े और एक बच्चा बाल-बाल बचा...अब CEO समेत कई नपे!

Updated : Mar 27, 2024 15:20
|
Editorji News Desk

Boeing 737-9 Incident: हवा में प्लेन के दरवाजे उखड़े, कईयों के फोन उड़े और एक बच्चा बाल-बाल बचा...अमेरिका में हुई इस खौफनाक वारदात के बाद बोइंग के CEO डेव कैलहौन (Dave Calhoun) की पद से छुट्टी तय हो गई है. बोइंग (Boeing) बोर्ड के चेयरमैन लैरी केल्नर ने कंपनी को बताया है कि डेव कैलहौन दोबारा CEO पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे.

5 जनवरी को हुआ था हादसा
बता दें कि, 5 जनवरी को करीब 16 हजार फीट की ऊंचाई पर 171 यात्रियों को ले जा रहे अलास्का एयरलाइंस के मैक्स 9 जेट से एक दरवाजा अलग हो गया था. दरवाजा उखड़ने से बराबर वाली सीट पर बैठे बच्चे की शर्ट फट गई थी. वहीं कुछ यात्रियों के फोन भी हवा में उड़ गए थे. ये घटना तब हुई थी जब विमान पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया के ओंटारियो जा रहा था. बोइंग 737-9 सीरीज के प्लेन में उखड़ने की ये घटना पहले कभी सुनने में नहीं आई थी. 

बोइंग के मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल
दरवाजा उखड़ने की इस घटना के बाद कंपनी के मैनेजमेंट में ये फेरबदल किया जा रहा है. कंपनी के बोर्ड ने पूर्व क्वालकॉम CEO स्टीवन मोलेनकोफ को नया चेयरमैन नियुक्त किया है. वहीं, कैलहौन की जगह लेने वाले व्यक्ति की खोज की जा रही है. इस गंभीर मामले के सामने आने के बाद कैलहौन पर दबाव लगातार बढ़ने लगा था. यही नहीं बोइंग कंपनी को भी गहन विनियामक जांच का सामना करना पड़ रहा है. बीते हफ्ते अमेरिकी एयरलाइन के सीईओ के एक गठबंधन ने अलास्का एयरलाइंस 737 मैक्स 9 दुर्घटना पर आशंका व्यक्त करने के लिए बोइंग के निदेशकों के साथ बैठक की मांग की. इसमें मैन्युफैक्चरर के मुद्दों और कैलहौन की लीडरशिप पर निराशा जाहिर की गई जो पहले कभी देखने को नहीं मिला था. 

बोइंग के विमानों की सुरक्षा पर सवाल!
कैलहौन जनवरी 2020 में बोइंग के CEO बने थे. लेकिन कंपनी के विमानों में हुई हालिया घटनाओं ने उनकी क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अब विमान की सुरक्षा की संदेह के घेरे में आ गई है. कैलहौन ने कहा कि उनकी कंपनी इन मामलों की जांच कर रहे नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

ये भी पढ़ें: Baltimore Bridge Collapse: अमेरिका में 6 लापता मजदूरों की मौत की आशंका- रिपोर्ट्स

Boeing

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?