Charles Sobhraj: 'बिकनी किलर' (Bikini killer) के नाम से मशहूर वियतनाम मूल के चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने (Nepal court orders) रिहा करने का आदेश दिया है. साथ ही 15 दिनों के अंदर चार्ल्स के डिपोर्टेशन का भी आदेश दिया है. कोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि शोभराज की ओर से रिहाई की याचिका दाखिल की गई थी, और वो तय समय से ज्यादा वक्त तक जेल में बंद था, इसी आधार पर उसकी रिहाई का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें: Corona in China: चीन में अगले 3 महीनों में कोविड की 3 लहरें! 10 लाख से ज्यादा की हो सकती है मौत-रिपोर्ट
बता दें कि चार्ल्स दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में 2003 से नेपाल की जेल में बंद है. इसके अलावा 70 के दशक में उसपर भारत, थाईलैंड, तुर्री और ईरान में 20 से ज्यादा लोगों की हत्या के भी आरोप हैं.