Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan arrest) को लाहौर हाईकोर्ट (Lahore High Court) से फिलहाल राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने गुरुवार सुबह 10 बजे तक पुलिस कार्रवाई पर रोक लगा दी है, वहीं पुलिस के वापस लौटने के बाद PTI कार्यकर्ता जश्न में डूबे नजर आए. बता दें कि इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए.
वहीं पाक सेना को आगे किए जाने पर इमरान खान शहबाज सरकार पर भड़क गए. उन्होंने ट्वीट किया- 'मेरे घर कल दोपहर से भारी हमला हो रहा है. रेंजर्स द्वारी जाता हमला, सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी को सेना के खिलाफ खड़ा करना है. PDM और पाकिस्तान के दुश्मन यही चाहते हैं.' इमरान ने कहा पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) त्रासदी से कोई सबक नहीं सीखा.
यहां भी क्लिक करें: McMahon Line: अमेरिका का चीन को दो टूक जवाब- 'अरुणाचल भारत का अंग, मैकमोहन लाइन ही बॉर्डर रेखा...'