Bangladesh Fire: शनिवार रात बांग्लादेश में एक भीषण आग हादसे में 35 लोगों की मौत (Dead) हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, चटगांव में सीताकुंडा उपजिला के एक निजी इनलैंड कंटेनर डिपो (container depot) में विस्फोट (blast) होने से ये हादसा हुआ और 35 लोग मारे गए, जिसमें 4 फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी शामिल हैं. हादसे में 450 से ज्यादा लोग घायल हैं, इनमें से कुछ ही हालत गंभीर है.
बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 19 यूनिट और 6 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बीएम कंटेनर डिपो के लोडिंग प्वाइंट के अंदर रात करीब नौ बजे लगी, आग लगने के बाद कई विस्फोट हुए. लेकिन, कंटेनरों में रसायनों की मौजूदगी के कारण आग इतनी तेजी से फैला कि देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी और पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लोगों की मौत पर शोक जताया और बचाव अभियान के लिए सभी सुविधाएं जुटाने का आदेश दिया है. वहीं, अधिकारियों ने एक जांच समिति का गठन कर कर अगले तीन दिनों में रिपोर्ट देने की मांग की है.