अमेरिका के बाल्टीमोर हार्बर इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में 6 मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बाल्टीमोर में जहाज की टक्कर से पुल ढहने का जो हादसा हुआ उसमें आशंका है कि 6 मजदूर पुल से नीचे गिर गए. जिसकी वजह से उनकी जान चली गई.
बता दें कि अमेरिका में समानों से लदा एक बड़ा कार्गो शिप जब बाल्टीमोर नदी में आगे बढ़ रहा था तभी जहाज अचानक पुल के खंभे से टकरा गया और इस कारण बड़ा हादसा हो गया. सेकेंड भर के अंदर पुल नदी में समा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुल पर जा रही कई गाड़ियां नदी में गिर गई थीं.
जहाज को चला रहे थे भारतीय
अमेरिका के बाल्टीमोर में Francis Scott Key Bridge पर दुर्घटनाग्रस्त हुए कंटेनर जहाज पर सवार सभी 22 क्रू मेंबर भारतीय थे. इस जहाज को संचालित करने वाली कंपनी ने बताया कि वे सभी सुरक्षित हैं. सिनर्जी मरीन ग्रुप ने एक बयान में यह स्पष्ट भी किया कि दो पायलटों सहित क्रू मेंबर के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ.
सिनर्जी मरीन ग्रुप के चार्टर मैनेजर ने कहा कि दुर्घटना से 'कोई प्रदूषण भी नहीं हुआ है.' सिंगापुर के झंडे वाला जहाज ग्रेस ओशियन कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है, जो बाल्टीमोर पोर्ट से श्रीलंका के लिए रवाना हुआ था.
ये भी पढ़ें: Salman Khan ने ट्रेलर देख कर 'बड़े मियां छोटे मियां' को बताया 'हिट', अक्षय कुमार का आया रिएक्शन